What is Google Messages App in Hindi – मैसेज भेजने के लिए सभी मोबाइल फ़ोन में एक मैसेज ऐप दिया जाता है। Google Messages App भी कुछ इसी तरह का ऐप्लिकेशन है लेकिन इस ऐप में कई सारे एडवांस फीचर मौजूद हैं। तो चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि Google Messages App क्या है? इसे डाउनलोड कैसे करें और इसमें कौन-कौन से बेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।
Google Messages App क्या है?
यह गूगल का एक Messaging app है। इस ऐप में आपको सिंपल टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ Group Messages का भी फीचर मिल जायेगा। इसके अलावा आप इस मैसेजिंग ऐप के जरिये Voice Recording, Photo, Video, GIF, Emoji भी शेयर कर सकते हैं।
आसान भाषा में कहें तो जो काम आप व्हाट्सप्प पर करते हैं, उनमें से कई फीचर्स आपको गूगल के इस Message ऐप में ही मिल जायेगा। व्हाट्सप्प पर मैसेज आप उन्हीं लोगों को भेज सकते हैं जिनके मोबाइल में व्हाट्सप्प अवेलेबल है लेकिन गूगल मैसेज ऐप से आप किसी से भी Chatting कर सकते हैं।
यह ऐप RCS टेक्नोलॉजी पर काम करता है। RCS का फुल फॉर्म है Rich communication service. यह गूगल की तरफ से एक बेहतरीन सिस्टम है। इस टेक्नोलॉजी का यूज़ करके गूगल मैसेजिंग सिस्टम को और भी बेहतरीन बनाना चाहता है।
गूगल मैसेज ऐप डाउनलोड कैसे करें?
Google Messages App Download – गूगल मैसेज ऐप डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल के प्लेस्टोर पर जायें और Google messages app लिखकर सर्च करें, आपको Messages Google LLC नाम का ऐप दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टाल कर सकते हैं।
गूगल मैसेज ऐप का यूज़ कैसे करें?
गूगल मैसेज ऐप इंस्टाल करने के बाद ऐप को ओपन करें। Set Default SMS App पर क्लिक करने के लिए पूछा जायेगा। उस पर क्लिक करें। Set Default SMS App का ऑप्शन सेलेक्ट करने का मतलब होता है कि आपने अपने मोबाइल में मौजूद Message की जगह पर अब गूगल मैसेज ऐप को Set कर दिया है।
उसके बाद आपके सामने Start Chat का ऑप्शन दिखाई देगा। Start Chat पर क्लिक करके अपने मोबाइल के कांटेक्ट नेम से किसी भी नंबर को सेलेक्ट करके चैटिंग कर सकते हैं और वहां पर आपको व्हाट्सप्प की ही तरह का शेयरिंग फीचर्स भी मिल जायेगा।
गूगल मैसेज ऐप के फीचर्स
इस मेसेजिंग ऐप में आपको व्हाट्सप्प की तरह ये नहीं सोचना है कि सामने वाले के फ़ोन में व्हाट्सप्प है या नहीं। आप किसी से भी डायरेक्ट Message ऐप के जरिये चैटिंग कर सकते हैं।
RCS टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इस ऐप में जबरदस्त चैटिंग फीचर मौजूद है। इससे आप किसी को भी उसके मैसेज बॉक्स में ही मीडिया शेयर कर सकते हैं और इंटरनेट या वाईफाई के जरिये चैटिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी सिम से कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
लेकिन अगर आप जिसे मैसेज भेज रहे हैं वह सिंपल फीचर फ़ोन यानी सादा मोबाइल यूज़ करता है तो आपका मैसेज उसे टेक्स्ट मैसेज के रूप में पहुंच जायेगा और आपका जो भी मैसेज भेजने का चार्ज लगता है वो आपके बैलेंस से काट लिया जायेगा।
इसमें ग्रुप का भी फीचर मौजूद है, आप अपने फैमिली मेंबर्स या फ्रेंड्स का ग्रुप भी बना सकते हैं और ग्रुप चैटिंग कर सकते हैं।
इस ऐप में आपको Spam और block जैसी सुविधा मिल जाएगी और रीयल-टाइम स्पैम डिटेक्शन जैसा फीचर भी दिया गया है।
ये भी देखें –
क्या इस App को कंप्यूटर पर यूज़ कर सकते हैं?
गूगल मैसेज ऐप को Google messages app for web फीचर के जरिये कंप्यूटर स्क्रीन पर भी यूज़ किया जा सकता है।
इसे यूज़ करने के लिए गूगल मैसेज की ऑफिसियल साइट पर जाएँ और Google Messages For Web पर क्लिक करें, आपके सामने एक QR कोड दिखाई देगा।
अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल मैसेज ऐप को ओपन करें और ऊपर दिए गए तीन डॉट के निशान पर क्लिक करें। फिर Messages for web पर क्लिक करें। उसके बाद QR कोड स्कैनर नाम का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर वाले QR कोड को स्कैन करें।
अब आपका Google Messages ऐप आपके कंप्यूटर में ओपन हो चुका है। कांटेक्ट में से कोई भी नंबर चुनकर किसी भी फ्रेंड्स या रिलेटिव के साथ चैटिंग कर सकते हैं।
FAQs
क्या Google Messages App से वॉयस मैसेज भेज सकते हैं?
हाँ, लेकिन Voice Messages उन्हें ही भेज सकते हैं जिनका मोबाइल MMS या RCS सपोर्ट करता हो। बेसिक फ़ोन यूज़र्स को आप Voice SMS नहीं भेज सकते।
SMS और MMS में क्या अंतर है?
SMS और MMS में फर्क समझने का सबसे सिंपल तरीका यह है कि SMS के जरिये सिर्फ टेक्स्ट मैसेज भेजे जाते हैं और MMS के जरिये मैसेज के साथ पिक्चर या वीडियो भी भेजे जाते हैं।
व्हाट्सएप मैसेज और रेगुलर मैसेजिंग में क्या अंतर है?
व्हाट्सएप एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप इंटरनेट पर किसी को मैसेज भेज सकते हैं। जबकि रेगुलर मैसेजिंग में मोबाइल नेटवर्क के जरिये मैसेज भेजे जाते हैं।
Conclusion:
इस पोस्ट में हमने आपको बताया Google Messages App क्या है? इसे डाउनलोड कैसे करें? ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
8302482646
Thanks for the comment.
7800887098
Thanks for visiting our blog.
083077 61119
Thankyou for your comment.