अगर आपको जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना है तो ये पोस्ट आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है। क्यूंकि यहाँ हम आपको बताएँगे जीबी व्हाट्सएप क्या है और जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें।
इसके अलावा आपको ये भी जानने को मिलेगा कि इसके फायदे और नुकसान क्या हैं। बेस्ट फीचर्स कौन से हैं। जीबी व्हाट्सएप किस देश का है और क्या जीबी व्हाट्सऐप यूज़ करना सुरक्षित है भी या नहीं?
GB Whatsapp Download APK
जब भी इंस्टेंट मैसेजिंग App की बात की जाती है तो व्हाट्सएप का नाम सबसे पहले लिया जाता है और व्हाट्सएप अपने बेहतरीन फीचर्स की वजह से आज पूरी दुनिया के अंदर लोकप्रिय भी है।
व्हाट्सएप इतना पॉपुलर इसलिए है क्योंकि ये अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है लेकिन आज हम बात कर रहे हैं GB Whatsapp के बारे में, जिसके अंदर व्हाट्सएप से भी ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो अपने फीचर्स की वजह से मार्केट के अंदर अपनी एक अलग पहचान बना रहा है।
जीबी व्हाट्सएप क्या है?
GB Whatsapp, व्हाट्सएप की तरह ही एक मैसेजिंग ऐप है, जिसके अंदर आप फोटो, ऑडियो, वीडियो, मैसेज या किसी भी प्रकार की फाइल आसानी के साथ शेयर कर सकते हैं और ग्रुप चैट भी कर सकते हैं।
इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसके अंदर व्हाट्सएप से ज्यादा फीचर्स हैं जैसे कि आप 90 से ज्यादा फोटो एक साथ शेयर कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने स्पेशल Contact के लास्ट सीन को हाइड कर सकते हैं। साथ ही साथ अलग-अलग तरह के Themes, Icons भी देखने को मिलते हैं।
GB Whatsapp के फीचर्स
आइये जानते हैं GB Whatsapp में कौन – कौन से बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं।
1) Bluetick Hide Option
जैसा कि आप व्हाट्सएप से कोई भी मैसेज अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भेजते हैं तो उस समय सामने वाला Person जब आपके मैसेज को देख लेता है तो वहां पर Blue Tick का मार्क आ जाता है लेकिन जीबी व्हाट्सएप के अंदर आप उस ब्लू टिक मार्क को अपने जरुरत के अनुसार हाइड कर सकते हैं।
2) Hide States Seen
इसमें एक फीचर यह भी है कि जब कोई यूजर अपने व्हाट्सएप पर Status लगाता है और आप उस स्टेटस को देख लेते हैं तो उस यूजर को इसके बारे में पता चल जाता है कि आपने उसका स्टेटस देख लिया है। लेकिन जीबी व्हाट्सएप में आप इसे भी हाईड कर सकते हैं।
3) Seen 24 Hour Online
आप जब भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो उस समय वहां पर ऑनलाइन दिखता रहता है लेकिन जैसे ही आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं, वहां पर ऑनलाइन का विकल्प नहीं दिखाई देता है लेकिन जीबी व्हाट्सएप के अंदर आप इस विकल्प को 24 घंटे के लिए ऑनलाइन दिखा सकते हैं।
4) Offline Backup Option
आपने देखा होगा कि आप व्हाट्सएप के अंदर ऑनलाइन रहते समय ही अपने डाटा का बैकअप ले सकते हैं लेकिन जीबी व्हाट्सएप के अंदर आप ऑफलाइन रहते हुए भी पूरे डाटा को बैकअप कर सकते हैं।
5) Stopping Internet
जीबी व्हाट्सएप के अंदर आपको एक ऐसा विकल्प देखने को मिल जाता है, जिसकी मदद से आप सिर्फ जीबी व्हाट्सएप के इंटरनेट को बंद कर सकते हैं और इसके अलावा बाकी सभी ऐप के अंदर आपका इंटरनेट एक्टिवेट रहता है।
6) Hide Typing Mark
व्हाट्सएप के अंदर आपने देखा होगा कि जब भी आप किसी को कोई मैसेज भेजते हैं या अन्य कोई व्यक्ति आपको मैसेज भेजता है तो उसके ऊपर टाइपिंग का निशान आता है लेकिन जीबी व्हाट्सएप के अंदर आप इस विकल्प को पूरी तरह से हाइड कर सकते हैं ताकि सामने वाले को पता ना लगे कि आप उसको कोई मैसेज भेज रहे हैं।
इसके अलावा भी इसमें कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो इसे व्हाट्सप्प से अलग बनाते हैं। अगर आपको GB Whatsapp Download Karna Hai तो इसे किसी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोडिंग वेबसाइट से ही डाउनलोड करना पड़ेगा, क्युकी यह ऐप Play Store पर अवेलेबल नहीं है।
जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
Download GB Whatsapp – जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें और गूगल पर सर्च करें “GB WHATSAPP APK DOWNLOAD” उसके बाद एपीके फाइल प्रोवाइड करने वाली कई वेबसाइट आपके सामने सर्च रिजल्ट में दिखाई देगी। आप इनमें से किसी भी Trusted वेबसाइट पर जाकर जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं।
जीबी व्हाट्सएप डाउनलोडिंग (Method 2)
इस तरीके से जीबी व्हाट्सएप डाउनलोडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी ऐसी वेबसाइट को ओपन करना है, जो थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप्स की APK फाइल प्रोवाइड करती हैं। जैसे – Androidapksfree, Gbapps, Gbwhatsappdownload आदि।
इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाएँ और जीबी व्हाट्सएप एपीके डाउनलोड कर लें। अगर आपको जीबी व्हाट्सएप्प की एपीके फाइल नहीं मिलती है तो वेबसाइट पर दिए गए सर्च बॉक्स में “gb whatsapp” टाइप करके सर्च भी कर सकते हैं।
जीबी व्हाट्सएप इन्स्टॉल कैसे करें?
जीबी व्हाट्सएप इन्स्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की Security Setting में जाकर “Install apps from unknown source” के ऑप्शन को ON कर दें।
इसके बाद डाउनलोड की हुयी APK फाइल पर क्लिक करके इन्स्टॉल कर लें। ऐप इन्स्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई कर लें और जब आप वेरिफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट कर लेते हैं तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें
GB Whatsapp Update Kaise Kare – जब GB व्हाट्सएप का कोई अपडेट आएगा तो इसे अपडेट करने का ऑप्शन आपको इस ऐप की सेटिंग में ही मिल जायेगा। GB Whatsapp को Update करने के लिए इस ऐप की Setting में दिए गए अपडेट के ऑप्शन पर जाएँ और चेक करें की क्या कोई नया अपडेट आया है। अगर नया अपडेट अवेलेबल होगा तो अपडेट बटन पर क्लिक करते ही जीबी व्हाट्सएप अपडेट हो जायेगा।
जीबी व्हाट्सएप के फायदे | जीबी व्हाट्सएप के नुकसान |
---|---|
जीबी व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसको अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं जो आपके इस्तेमाल को सुविधाजनक बनाता है। | इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि आप जब इसके अंदर सभी परमिशन को इनेबल कर देते हैं तो आपकी मोबाइल के अंदर उपस्थित सभी प्रकार के डाटा के लीक होने की संभावना होती है। क्यूंकि ये ऑफिसियल व्हाट्सप्प से बिलकुल अलग है और यह एक थर्ड पार्टी ऐप है। |
इस एप्लीकेशन को यूज़ करने का एक और फायदा यह मिलता है कि इससे बड़ी फाइल्स को भी आसानी से भेजा जा सकता है। | जीबी व्हाट्सएप आपको प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलता है, जिसकी वजह से भी इसको सुरक्षित नहीं माना जा सकता है। |
जीबी व्हाट्सएप के अंदर आप 90 के करीब फोटो एक साथ सेंड कर सकते हैं। | इसके अंदर एंड टू एंड इंक्रिप्शन नहीं पाया जाता है, जिससे स्पष्ट होता है कि यह ऐप बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। |
GB WhatsApp Download APK | |
---|---|
App Name | GB WhatsApp APK |
App size | 69.3 MB |
Version | 4.3 and Above |
Requirement | Android 5.1+ |
Root Requirement | Not Required |
What’s New | Extra Features With Messaging |
क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है?
यह एक थर्ड पार्टी MOD ऐप है। इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर आपको जरूर मिल जायेंगे लेकिन ये ऐप ऑफिसियल व्हाट्सप्प के मुकाबले में सेफ नहीं है। इस ऐप में “end to end encryption” भी नहीं दिया है जिससे आपका डाटा कोई भी हैकर या थर्ड पार्टी पर्सन भी देख सकता है।
क्यूंकि यह एक MOD ऐप है इसलिए इसका यूज़ करने से आपका Mobile नंबर ओरिजिनल WhatsApp पर बैन भी किया जा सकता है। इस हिसाब से जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित नहीं है, लेकिन फिर भी अगर आप इस ऐप का उपयोग करना चाहते हैं तो अपने पर्सनल नंबर के साथ इसका उपयोग बिलकुल न करें बल्कि इसकी जगह एक Temporary Mobile Number का यूज़ कर सकते हैं।
GB Whatsapp FAQs
जीबी व्हाट्सएप किस देश का है?
जीबी व्हाट्सएप, व्हाट्सएप का ही एक मोड वर्जन है और इसे किसी थर्ड पार्टी Developer के द्वारा डेवलप किया गया है।
जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल करने का क्या फायदा है?
जीबी व्हाट्सएप के इस्तेमाल करने से आप ऑनलाइन होकर भी ऑफलाइन नजर आ सकते हैं, टाइपिंग को हाइड कर सकते हैं, साथ ही साथ इंटरनेट को बंद कर सकते हैं, आदि।
जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए?
जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना इसलिए सुरक्षित नहीं माना जाता है क्योंकि इसके अंदर एंड टू एंड इंक्रिप्शन नहीं पाया जाता है और साथ ही साथ यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर भी देखने को नहीं मिलता है, इससे स्पष्ट होता है कि यह थर्ड पार्टी ऐप है।
Disclaimer – इस पोस्ट को जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है। हम आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करने की सलाह नहीं देते हैं। सही जानकारी को आसान भाषा में आप तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है।
आज आपने क्या सीखा?
इस लेख के अंदर हमने आपको जीबी व्हाट्सएप से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताया है, जीबी व्हाट्सएप क्या होता है और जीबी व्हाट्सएप के अंदर वह कौन-कौन से फीचर्स हैं जो इसको व्हाट्सएप से अलग बनाते हैं और साथ ही साथ इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी Detail से बताया है। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद।
I want to download Whatsapp, pls help