Free Online Image Converter: Best way to Optimize Your Images

Online Image Converter
Image Converter
Convert and optimize images in various formats.
Uploading... ×
Quality: 90%;

How to Convert Images

Step One
Upload an image by clicking the “Choose File” button.
Step Two
Select your preferred format for converting the image.
Step Three
Adjust the image quality by using the slider option.
Step Four
Click the “Convert” button to Convert and Download the image.

Free Online Image Converter क्या है?

Online Image Converter एक ऐसा ऑनलाइन टूल है जिसके माध्यम से आप अपनी जरुरत के अनुसार Images को एक Format से दूसरे Format में बदल सकते हैं। जैसे – JPG से PNG, PNG से JPG, JPG से WebP आदि। इसके अलावा इस टूल के जरिये इमेज को ऑप्टिमाइज़ भी कर सकते हैं।

Images को Convert कैसे करें?

Step 1 – “Choose File” के ऑप्शन पर क्लिक करके इमेज अपलोड करें।

Step 2 – “Convert to:” के ऑप्शन पर जाएँ और उस Format को चुनें, जिस फॉर्मेट में आप इमेज को Convert करना चाहते हैं।

Step 3 – नीचे दिए गए Slider ऑप्शन के जरिये इमेज की क्वालिटी को कंप्रेस कर सकते हैं।

Step 4 – अब “Convert” बटन पर क्लिक करके इमेज को कन्वर्ट और डाउनलोड कर लें।

Note: आपने जिस इमेज को कन्वर्ट करने के लिए अपलोड किया है अगर उसकी फाइल साइज बहुत बड़ी है या कन्वर्ट करने में कोई समस्या आ रही है तो पहले इस Online Image Resizer टूल पर जाएँ और अपनी इमेज की साइज को रीसाइज कर लें।

Features

Format Conversion:

इस टूल का मुख्य और सबसे जरुरी फीचर यही है कि इसके द्वारा आप इमेज को एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं और यह टूल JPG, JPEG, PNG, WebP, BMP, GIF, AVIF इत्यादि फॉर्मेट के इमेज को सपोर्ट करता है और इसे आसानी से कन्वर्ट कर देता है।

Image Optimization:

इसमें इमेज की क्वालिटी को ऑप्टिमाइज करने का भी ऑप्शन मिल जाता है। जिसकी मदद से आप इमेज की क्वालिटी को कम या ज्यादा करके उसे अपनी जरुरत के अनुसार ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं।

WebP Converter:

WebP कन्वर्टर के जरिये आप JPG, JPEG, PNG या किसी अन्य फाइल फॉर्मेट को WebP फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं। WebP इमेज का फाइल साइज आमतौर पर दूसरे इमेज फॉर्मेट जैसे JPG, PNG से काफी कम होता है। जिससे इन इमेजेस के लिए कम स्टोरेज स्पेस की आवश्यकता होती है और इस तरह की इमेजेस इंटरनेट पर जल्दी अपलोड भी हो जाती हैं। वेबसाइट, ऐप्स व अन्य वेब बेस्ड एप्लीकेशन के लिए WebP Format का यूज़ करना ज्यादा बेहतर होता है क्यूंकि ये इमेजेस जल्दी लोड हो जाती हैं।

JPG to PNG Converter:

इससे आप JPG इमेज को PNG फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं। PNG फॉर्मेट की इमेजेस Lossless Compression के साथ होती हैं, जिससे जब आप किसी अन्य फॉर्मेट की इमेज को PNG Format में कन्वर्ट करते हैं तो इससे इमेज की क्वालिटी पर कोई इफ़ेक्ट नहीं होता है और आप हाई क्वालिटी की PNG इमेज प्राप्त कर सकते हैं।

PNG to JPG Converter:

अगर PNG इमेज को JPG फॉर्मेट में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो PNG to JPG Converter का यूज़ कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल वेबसाइट, ऐप्स व अन्य इंटरनेट समबन्धी जरूरतों के लिए और बेहतर हो जाता है।

JPEG to JPG Converter:

JPG और JPEG दोनों ही फाइल फॉर्मेट सामान हैं लेकिन अगर आपको JPEG इमेज फाइल को JPG में बदलने की जरुरत पड़ती है तो आप इस JPEG to JPG Converter का इस्तेमाल कर सकते हैं।

JPG to WebP Converter:

JPG to WebP Converter से JPG फॉर्मेट की इमेज फाइल को WebP फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं। WebP फॉर्मेट की इमेज एक अच्छी क्वालिटी में होने के साथ-साथ इसकी फाइल साइज कम होती है।

WebP to JPG Converter:

JPG Format आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला इमेज फॉर्मेट है जो आपकी इमेज को कम फाइल साइज के साथ एक अच्छी कॉलिटी प्रोवाइड करता है। WebP to JPG Format में इमेज को बदलने के लिए WebP to JPG Converter का उपयोग किया जाता है।

इसी तरह अलग-अलग फॉर्मेट में इमेजेस को कन्वर्ट करने के लिए इस टूल में ऑप्शन दिया गया है, जिसकी लिस्ट यहाँ दी गयी है।

PNG to WebP Converter
WebP to PNG Converter
BMP to JPG Converter
BMP to PNG Converter
BMP to WebP Converter
GIF to JPG Converter
GIF to PNG Converter
GIF to WebP Converter
AVIF to JPG Converter
AVIF to PNG Converter
AVIF to WebP Converter

ऑनलाइन इमेज कन्वर्टर टूल के माध्यम से इमेज को एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में कन्वर्ट करना और उसे ऑप्टिमाइज़ करना बिलकुल आसान है। यहाँ दिए गए Image Converter टूल में आपको कई अलग – अलग फॉर्मेट में इमेज को कन्वर्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है।

Leave a Comment