हैलो दोस्तों, आज हम आपको वेयर आर यू फ्रॉम का मतलब बताएँगे और इसी पोस्ट में ये भी जानेंगे कि वेयर आर यू फ्रॉम का यूज़ कब किया जाता है। अगर कोई आपसे पूछता है Where are you from तो आप उसे क्या जवाब देंगे व इससे मिलते-जुलते और कौन से शब्द हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं Where are you from meaning in Hindi के बारे में पूरी जानकारी।
जब हम किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जिसे नहीं जानते हों और उससे कुछ बातें होती हैं तो अक्सर हम यह भी पूछते हैं कि आप कहाँ से हैं? मतलब कि आपका घर कहाँ पर है? या आप किस जगह से हैं। इसी को इंग्लिश में कहते हैं Where are you from?
Where are u from meaning in Hindi
वेयर आर यू फ्रॉम का मतलब होता है आप कहां से हैं? या आप कहाँ के रहने वाले हैं?
Where are you from (ह्वेर आर यू फ्रॉम) – आप कहां से हैं?
उदहारण –
- Where are you from?
- आप कहां के निवासी हैं या आप कहां से हैं?
- I’m originally from Mumbai, but I live in Delhi.
- मैं मूल रूप से मुंबई का हूं, लेकिन मैं दिल्ली में रहता हूं।
वेयर आर यू फ्रॉम के अलावा कुछ लोग Where do you come from का प्रयोग करते हैं। इसका भी मतलब होता है- आप कहां से हैं / आप कहाँ से आते हैं। आप चाहें तो किसी से बात करने के दौरान या सोशल मीडिया पर किसी से चैटिंग करते हुए उसका निवास स्थान पूछने के लिए Where are u from या Where do you come from कह सकते हैं।
Where are you from meaning in Hindi answer
हमने वेयर आर यू फ्रॉम का मतलब आपको समझा दिया है अब अगर कोई आपसे यही सवाल करता है तो इसका मलतब है सामने वाला व्यक्ति आपसे आपके निवास स्थान के बारे में पूछ रहा है और अगर आप उसे बताना चाहते हैं तो उसे इंग्लिश में I’m from Mumbai या I’m from Kolkata, मतलब आप जहाँ के भी हैं इसी तरह बता सकते हैं।
Explanation of Where are u from meaning in Hindi
बताये गए उदाहरण से Where are you from meaning in Hindi अर्थात वेयर आर यू फ्रॉम का मतलब आप समझ गए होंगे। दरअसल जब किसी से पूछा जाता है आप कहाँ के हैं? तो इसी को इंग्लिश में पूछने के लिए Where are you from? कहा जाता है।
कभी – कभी व्हाट्सप्प, फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बात करते हुए सामने वाला व्यक्ति ये पूछ देता है कि वेयर आर यू फ्रॉम या अक्सर फ़ोन पर ही ये क्वेश्चन कोई न कोई कर देता है।
अगर इसका मतलब पता है तो जवाब भी आसानी से दे सकते हैं लेकिन अगर आपको Where are you from ka matlab नहीं पता तो क्या करेंगे। क्यूंकि बोलचाल में अक्सर यूज़ होने वाले इंग्लिश के कुछ ऐसे ही शब्दों के अर्थ काफी लोगों को नहीं पता होते। इसलिए हमने Meaning in Hindi सेक्शन में ऐसे ही कई शब्दों के अर्थ बताये हैं ताकि आपको इन शब्दों के अर्थ जानने में या उसका जवाब देने में प्रॉब्लम न हो।
Related Searches
- So where are you from
- तो आप कहाँ से हैं?
- May i know where are you from
- क्या मैं जान सकता हूँ कि तुम कहाँ से हो?
- Where are you coming from
- तुम कहाँ से आ रहे हो?
- Where are you calling from
- आप कहां से फोन कर रहे हैं?
- Where are you at now
- आप इस वक़्त कहाँ हो?
- Where are you from
- आप कहां से हैं? / आप कहाँ के रहने वाले हैं?
निष्कर्ष –
हमने आपको Where are you from meaning in Hindi के बारे में अच्छे से बताने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको Where are you from ka matlab समझ में आया होगा और आपने इसका जवाब देना भी सीखा होगा। इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें और अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर पूछें। हम आपके प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।