75 thoughts on “बिना पासवर्ड के फेसबुक कैसे खोले”

  1. मेरे फ़ोन में तो फेसबुक लॉगिन है लेकिन कंप्यूटर पर ओपन करने के लिए प्रॉब्लम हो रही थी क्यूंकि अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गया हूँ लेकिन आपकी इस पोस्ट को पढ़कर अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन करने और नया पासवर्ड बनाने में हेल्प मिली। थैंक्स!

    Reply
    • सर, आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने अपने विचार हमें कमेंट में बताये। साथ ही हमें यह जानकर ख़ुशी हुई कि हमारा आर्टिकल "बिना पासवर्ड के फेसबुक कैसे खोले" आपको अच्छा लगा।

      Reply
    • कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद। अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट में पूछे हम आपको जरूर उत्तर देंगे।

      Reply
  2. शर मय अपना फेसबुक पासवर्ड भुल ग्याहु और जिस नम्बर पे मेरा fb id था वो नम्बर भि मेरे पास नही है कैसे खोलु

    Reply
    • अगर आपने अकाउंट बनाते समय ईमेल आईडी एंटर की होगी तो मोबाइल नंबर की जगह उसका यूज़ करें और अगर ईमेल और मोबाइल नंबर कुछ भी नहीं पता तो मतलब आपका कोई भी यूजर आईडी नहीं है। फिर आप किस अकाउंट को ओपन करेंगे। पासवर्ड को तभी रिसेट किया जा सकता है जब यूजर आईडी पता हो।

      Reply
    • Mujhe usar id pta hai please meri madad kro my apna password bhul gya hu aur email bhi bhul gya hu aor purana no. Mujhe yadd hai per vo sim nhi hai

      Reply
    • अगर इस एफबी आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं तो इसे ओपन करने के लिए इस अकाउंट पर यूज़ किया गया ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर दोनों में से कुछ भी होना चाहिए। तभी पासवर्ड रिसेट हो पायेगा।

      Reply
    • आपके इस नंबर पर फेसबुक अकाउंट है। अगर इसका पासवर्ड भूल गए हैं और ओपन नहीं कर पा रहे हैं तो Facebook.com पर जाए और लॉगिन करने के लिए ईमेल आईडी की जगह पर फ़ोन नंबर टाइप करें उसके बाद Forgotten password? पर क्लिक करें। आपसे ईमेल या फ़ोन नंबर सेलेक्ट करने के लिए पुछा जायेगा। किसी को भी सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर या ईमेल में से जो भी चुनेंगे उस पर फेसबुक की तरफ से एक OTP प्राप्त होगा। यही OTP भरकर फिर से नया पासवर्ड बनाएं और अपने अकाउंट को ओपन कर लें।

      Reply
    • vivekparihar जी क्या पूछना चाहते हैं। क्या आप अपना फेसबुक पासवर्ड भूल गए हैं? अगर हाँ तो फेसबुक लॉगिन करते समय ईमेल आईडी टाइप करके Forgotten password? पर क्लिक करें। उसके बाद ऊपर बताये गए तरीके को फॉलो करें।

      Reply
  3. Sir M apna pwrd bhool gya hu mere pas I'd to Hai pr na gmail Hai na hi phone no to pswrd kaise forget krunGa plz help me

    Reply
    • अगर आप अपना एफबी अकाउंट लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं तो नीचे दिए गए यूआरएल पर विजिट करके फेसबुक के ऑफिसियल हेल्प सेक्शन पर जाएँ और राइट साइड में सबसे ऊपर जाकर हिंदी भाषा चुनें। वहां आपको अकाउंट लॉग इन करने से लेकर अन्य सभी तरह की जानकारी हिंदी में मिल जाएगी। – http://www.facebook.com/help/login

      Reply
    • कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद। क्या आप वेबसाइट बनाने से रिलेटेड जानकारी चाहते हैं या आपकी कोई वेबसाइट है जिस पर आप काम कर रहे हैं। आपका जो भी सवाल है कृपया ठीक से टाइप करके पूछें।

      Reply
  4. मेरे फेसबुक अकाउंट जिस नंबर से बना हुआ है उस नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा किसी दूसरे नंबर पर जा रहा है और ओटीपी

    Reply
    • लॉगिन करते समय यूजर नेम में अपना ईमेल या फ़ोन नंबर ठीक से चेक करें। क्यूंकि आपके एफबी अकाउंट पर जो मोबाइल नंबर आपने पहले से दिया होगा उसी पर एसएमएस जायेगा, दूसरे नंबर पर नहीं।

      Reply
  5. सर मेरे फेसबुक अकाउंट से कोन सी ईमेल आईडी है ये केसे पता करू मेरा मुबाइल नंबर भी हटा दिया था

    Reply
    • आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन नहीं है तो यह जानना मुश्किल है कि आपके अकाउंट से कौन सा ईमेल आईडी लिंक है। यदि आप अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड दोनों भूल गए हैं तो लॉगइन ऑप्शन में अपना ईमेल आईडी इंटर करके फॉरगेट पासवर्ड पर जाएं। अगर आपके उस ईमेल पर आपका अकाउंट बना होगा तो रिकवरी का ऑप्शन मिल सकता है।

      Reply
    • Gmail id mein bhi number link kiya hoga na, agar wo hai to pahle gmail ID recover kar lo, kuchh bhi nahi hai to FB ka naya account bana lo. Old account ko band karwa do.

      Reply
    • फेसबुक सहायता केंद्र "Facebook.com/help/" पर जाएं।
      May be you can get some help from the tutorial given here to recover facebook account.

      Reply
  6. Bhai Mera fb id wala jo number hai wo sim Tod gai aur me password bhul gaya to meri I'd kaise open hogi please help me 😔😔

    Reply
    • Agar aapne gmail ID link kiya hoga to usse recover kar lo. is link par visit karke apna FB ID se link kiya hua gmail enter karo —https://www.facebook.com/login/identify

      Reply
    • जिस कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन का उपयोग करके आपने पहले अपने Facebook आईडी को लॉग किया था, उसी डिवाइस के जरिये इस लिंक पर जाएँ -facebook.com/login/identify और फेसबुक के द्वारा पूछे गए आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।

      Reply
  7. जो प्रक्रिया आप बता रहे हैं बच्चा-बच्चा जानता है मेरी समस्या है कि मैं न केवल पासवर्ड भूल गया हूं बल्कि वह ईमेल आईडी भी पासवर्ड कोड एक्सेप्ट कर ही नहीं रही है अब मुझे वह फेसबुक अकाउंट बंद करना है अब क्या करना होगा

    Reply
    • सबसे पहले, आपको अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड रीसेट करना होगा। फिर फेसबुक पर 'Forgot Password' के ऑप्शन पर जाकर पासवर्ड रीसेट लिंक का रिक्वेस्ट भेज कर देखें, अगर इस बार आपको आपके ईमेल पर फेसबुक पासवर्ड रिसेट लिंक या पासकोड प्राप्त होता है तो उसके जरिये एफबी अकाउंट का नया पासवर्ड सेट करें और फिर नए पासवर्ड से लॉगिन करके अकाउंट बंद करने का प्रोसेस अप्लाई करें, अगर फिर भी आपको पासवर्ड रिसेट करने में कोई समस्या आरही है तो facebook.com/help पर Managing your account के ऑप्शन पर जाएँ वहां भी अकाउंट बंद करने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी गयी है।

      Reply

Leave a Comment